तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता।।

0
3231
tere chehare ko kabhi
tere chehare ko kabhi
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता।। tere chehare ko kabhi bhula nahi sakata.
जय श्रीमन्नारायण,
प्यारे कन्हैया,

मेरे प्यारे कन्हैया जी, मेरे प्रियतम कान्हा जी !

             प्यारे ! मेरे दिन-रात बुलाने पर भी नहीं आते?

                      मेरे प्यारे कन्हैया जी, मेरे प्रियतम कान्हा जी !

                                      प्यारे ! मेरे दिन-रात बुलाने पर भी नहीं आते?

तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता।
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता।।
आखिर में मेरी जान चली जायेगी।
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता।।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता।
संसार में प्रियतम से कोई प्यारा नहीं मिलता।।
अगर मिला है कन्हैया का प्यार आपको तो सम्भाल कर रखना।
क्योंकि एक बार भटक जाय भक्ति का मार्ग तो दोबारा नहीं मिलता।।

मैं दिल हूँ तुम मेरी साँसे हो ।।
मैं जिस्म हूँ तुम मेरी जान हो ।।
मैं चाहत हूँ तुम मेरी इबादत हो ।।
मैं नशा हूँ तुम मेरी आदत हो प्यारे ।।

chehare ko bhula nahi sakata

प्यारे! अभी तो तेरे प्यार में हद से ज्यादा गुज़ारना बाकी है ।
अभी तो मुझे तेरे और तुझे मेरे दिल में उतरना बाकी है ।।
अब तो जी-जान से बस आपको ही चाहते रहें यही तमन्ना है ।
अब तो बस जियें तेरी यादों में और तेरी यादों में ही मरना बाकी है ।।

क्योंकि प्यारे आपके बिना हमारा कोई आस्तित्व ही नहीं बचता ।।

कभी तो आ भी जाओ प्रियतम ! क्योंकि प्यारे ! आपके बिना हमारा कोई आस्तित्व ही नहीं बचता ।।

मित्रों, नित्य नवीन सत्संग हेतु कृपया इस पेज को लाइक करें – My Facebook Page.

जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् ।।

जय जय श्री राधे ।।
जय श्रीमन्नारायण ।।

Previous articleमैं दिल हूँ तुम मेरी साँसे हो।।
Next articleटूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।।
भागवत प्रवक्ता- स्वामी धनञ्जय जी महाराज "श्रीवैष्णव" परम्परा को परम्परागत और निःस्वार्थ भाव से निरन्तर विस्तारित करने में लगे हैं। श्रीवेंकटेश स्वामी मन्दिर, दादरा एवं नगर हवेली (यूनियन टेरेटरी) सिलवासा में स्थायी रूप से रहते हैं। वैष्णव धर्म के विस्तारार्थ "स्वामी धनञ्जय प्रपन्न रामानुज वैष्णव दास" के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत जी की कथा का श्रवण करने हेतु संपर्क कर सकते हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here